बिहार में खुद को असली किन्नर साबित करने के लिए सड़क पर उतार दिए कपड़े, वीडियो वायरल

छपरा : बिहार के छपरा में असली और नकली किन्नरों के बीच जमकर लड़ाई हुई। उसके बाद  खुद असली किन्नर साबित करने के लिए बीच सड़क जो हरकत की उससे राहगीरों को शर्मासार होना पड़ा। इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Kinnar board is going to take important decision regarding eunuchs -  किन्नरों को लेकर अहम फैसला लेने जा रहा है किन्नर बोर्ड, जानें तैयारअसली और नकली किन्नर को लेकर हुई लड़ाई
सारण के मशरक स्टेशन फीडर रोड में करीब आधे दर्जन किन्नरों ने बीच सड़क पर नकली किन्नर बता एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। यही नहीं किन्नरों ने उसके कपड़े भी उतार दिए। जब राहगीरों ने उसका विरोध किया तो किन्नरों ने अपने कपड़े भी उतार दिए और सड़क पर हंगामा करने लगे। उसके बाद किन्ररों ने भीख मांग रहे व्यक्ति को पीटते मां सिध्दिदात्री मंदिर चौक होते हुए बस स्टैंड महाबीर मोड़ ले गये। वहां से फिर मारते-पीटते मशरक थाना में ले गये।
वीडियो हुआ वायरल
बिना कपड़े के थाना पहुंचे किन्नरों की खबर तेज इलाके में फैल गई। तमाशबीन लोगों को पुलिस खदेड़ने लगी। किन्नरों का आरोप है कि महिलाओं के कपड़े पहनकर नकली किन्नर व्यक्ति दुकानदारों और स्थानीय लोगों से रुपये की वसूली करता है। इसी वजह से इसकी पिटाई की गई है। पूरे घटना क्रम का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बदनाम करने की हो रही साजिश

भीख मांग रहे शख्स को थाने लेकर पहुंचे किन्नरों ने बताया कि ये किन्नर नहीं लड़का है और नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली कर रहा था। उन लोगों का कहना है कि कुछ लोग महिलाओं के कपड़े पहन कर उनके धंधे में सेंध लगा रहे हैं। असली किन्नरों को वे बदनाम करते हैं। किन्नरों ने आरोप लगाया कि हमारा रूप बनाकर दीपावली में खरीदारी करने निकले लोगों से नकली किन्नर जबरन वसूली करते हैं। जिससे हमारी बदनामी होती है। थाने में काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और काफी समझाने बुझाने के बाद किन्नरों को कपड़ा पहनने के लिए राजी और मामले को सुलझाया।