महिला को डायन बताकर पी’टा : भूमि वि’वाद को लेकर भिड़े दो प’क्ष, ज’मकर हुई मा’रपीट; 3 घायल

मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलाबरपट्टी गांव में एक महिला को डायन बताकर गांव के कुछ लोगों ने महिला के साथ मा’रपीट और उसके सिर के बा’ल का’ट दिए, वही जब महिला का बेटा ललित कामत अपनी मां को बचाने आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी मा’रपी’ट किया और मां बेटे को पी’ट पी’ट कर गंभीर रूप से घा’यल कर दिया।

जिसके बाद दोनो घायलों के परिजन उमगाव पीएचसी में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा

वही मा’रपी’ट की घटना में मां बेटे का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल ललित कामत का कहना है कि पंचायत चुनाव में मदन चंद्र झा हार जाने के बाद मेरी मां के ऊपर डायन का आरोप लगाते हुए 5 से 7 की संख्या में गांव के कुछ मेरे होटल पर आया और मेरी मां को डायन बता कर उसके साथ मारपीट और मां पकड़ कर सिर के बाल काट दिए।

जिसके बाद मेरी मां को उन लोगों ने गिसिट कर बेहर्मी से मारपीट किया। वही इसकी सूचना वहा के कुछ लोगो के द्वारा मुझे फोन कर दिया तो जब हम वहा पहुंचे तो उनलोगो ने मेरे साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वही जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर रामलखन ठाकुर और शांति देवी, ललित कामत के बीच मारपीट हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है,जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

वही इस मामले में जहां दोनों घायल मां बेटे का कहना है कि डायन बताकर लोगो ने मारपीट किया। वही इस मारपीट में तीन लोग हुए घायल जहां घायल रामलखन ठाकुर की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाजरत दोनो घायलों से फर्द बयान की प्रक्रिया की जा रही है।