मा’मूली वि’वाद में ब’दमाशों ने की फा’यरिंग, पी’ड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कै’द

नालंदा: बिहार के नालंदा में दबंगों का मनोबल कितना ऊंचा है इसकी बानगी नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव में देखने को मिली, जहां नाले को लेकर चले आ रहे विवाद में बदमाशों ने बीती रात घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Thumbnail imageनालंदा में फायरिंग का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हथियार के साथ खुलेआम सड़क पर टहल रहा है. फायरिंग के दौरान गोली जाकर घर के पाइप पर लगी जिससे पाइप में छेद बन गया है. फायरिंग की इस घटना से पूरे परिवार के साथ ही इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. आधी रात को फायरिंग की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. सूचना के बाद मौकेप पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.

मामूली विवाद में चलाई गोली

पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. पुलिस ने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है. साथ ही जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है. वहीं, पीड़ित वंदना कुमारी का कहना है कि उसकी जमीन पर नाला बनाया गया है जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई थी और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है. जिससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा है. परिवार ने खुद को घर में कैद कर रखा है.