जमुई : उत्पाद विभाग की टीम पर ह’मला, दो वाहन क्ष’तिग्रस्त.. कई जवान चो’टिल

जमुई: बिहार के जमुई में उत्पात विभाग की टीम पर हमला किया गया है. मामला खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मोड़ के पास है. जहां मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग टीम को सड़क पर जेसीबी लगाकर घेर लिया फिर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान चारों ओर से वाहनों पर जमकर पथराव किया गया है. जिससे स्कार्पियो वाहन का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस पत्थराव में चार जवान को मामूली चोट आई है, जबकि कई पदाधिकारी बाल-बाल बच गए हैं.

Thumbnail imageछापेमारी करने गई थी उत्पाद विभाग की टीम

बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए गिद्धेश्वर की ओर गई थी. वहां से लौटने के दौरान जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम की स्कार्पियो बड़ीबाग चौक के करीब पहुंची, सड़क के बीचो-बीच जेसीबी लगा दिया गया. उसके बाद लगभग छह दर्जन से अधिक नकाबपोश लोगों के द्वारा उत्पाद विभाग की वाहनों को चारों ओर से घेर लिया गया. जिसके बाद फिर अचानक पत्थराव किया जाने लगा.

बचकर निकली उत्पाद विभाग की टीम

असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम भी दहशत में आ गई, फिर किसी तरह टीम मौका पाकर वहां से बचकर निकली और उत्पाद थाना पहुंच गई. घटना क्यों की गई, किसने कि है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. फिलहाल सड़क को जेसीबी से जाम कर हमला करने के मामले में शराब और बालू माफियाओं की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.