पावापुरी में पुलिस टीम पर ह’मला, दो गुटों के बीच प’थराव में आधा दर्जन जवान घा’यल

नालंदा: नालंदा जिले के पावापुरी ओपी थाना के सकुची सराय गांव में प्रेमी-प्रेमिका के फरार होने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्ज जवान घायल हो गए। साथ ही पुलिस गाड़ी सहित तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मौके से पुलिस ने 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह घटना शुक्रवार की देर संध्या को हुई।

बताते चलें कि पावापुरी ओपी क्षेत्र के सकुचीलसराय गांव में अंशु और जीतन के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों 2 दिन पहले घर से फरार हो गए थे। इस घटना से आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के घर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। युवक और युवती पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते कहासुनी झड़प में बदल गई। दोनों गुटों की तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी। फायरिंग की भी खबर है। घटना कि खबर सुनकर पावापुरी पुलिस टीम गांव पहुंची, जिसके बाद उपद्रवियों ने जवानों पर रोड़ेबाजी कर दी।

पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रेमी युगल को भी बरामद कर लिया गया है और पुरे मामले कि तहकीकात की जा रही है।