MUZAFFARPUR : होली को लेकर नगर थाना परिसर में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : होली त्योहार शांति और सद्भाव का प्रतीक है. पर्व आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाया जाना चाहिए ताकि किसी की कष्ट न हो. सभी आपसी भाईचारे और उमंग से त्योहार मनाएं, लेकिन असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती. यह बात जिला शांति समिति की बैठक में नगर थानेदार ओमप्रकाश ने कही.
पुलिस मुख्यालय और वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में जिला शांति समिति सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों और गणमान्य लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए.

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के मोतीलाल छापरिया ने होली के एक दिन पूर्व मारवाड़ी समाज द्वारा होलिका दहन किया जाता है, अतः होली की पूर्व रात्रि उचित सुरक्षा व्यवस्था देने की बात कही. वहीं वार्ड पार्षद के पी पप्पू ने पर्व के पूर्व इलाके में सघन वहां चेकिंग अभियान और शराबियों पर नकेल कसने की बात कही, साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है, इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। शीतल गुप्ता, टुल्लू राय, कुमार गौरव, संजू केजरीवाल ने होली पर्व के दौरान बाइक सवार हुड़दंगियों पर निगाह रखने को बात कही. शब्बीर अहमद पप्पू, सोनू खान, शेरू अहमद, रेयाज़ अंसारी, राइ शहीद इक़बाल मुन्ना, पाले खान, वसीउल हक़ रिज़वी, अब्दुल मजीद आदि ने शुक्रवार को भी होली मनाये जाने की सम्भावना के मद्देनज़र विभिन्न मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने की गुजारिश की. उपस्थित अन्य सदस्यों ने होली पर्व के दौरान अश्लील भोजपुरी गाने पर पाबन्दी की भी बात कही है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने कहा की होली पर्व को देखते पर्याप्त संख्या पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जो हर इलाके पर अपनी नज़र रखेंगे और किसी भी अप्रिय घटना से मुकाबले को तैयार रहेंगे. उन्होंने स्थानीय लोगो से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा की पर्व के दौरान रंग में भंग न पड़े इसलिए शराब और शराबियों से दूर रहें और किसी तरह की कोई भी सूचना अविलम्ब पुलिस को दें. उन्होंने शुक्रवार 22 मार्च को भी होली मनाये जाने की सम्भावना जताते हुए संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनुयुक्ति की बात कही. थानाध्यक्ष ने जिला शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग की कामना करते हुए शुक्रवार को नमाज़ के दौरान संवेदनशील इलाकों के पास रहने की बात कही. उन्होंने होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों, अपराधियों, शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी करने और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने कहा की पुलिस द्वारा इलाकों में अराजकता फ़ैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ सूची बना कर कार्रवाई की जा रही है.