प्रमंडल के सभी जिलों में होगी क्यूआरटी टीम गठित : जोनल आईजी

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने तिरहुत प्रक्षेत्र के समस्त एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर मुजफ्फरपुर जिला में गठित क्यूआरटी टीम की तर्ज़ पर सभी जिलों में क्यूआरटी टीम का गठन करने और होली के दिन पूरी वर्दी में मुस्तैदी से स्टैंडबाई (आपात) की स्थिति में रहने का दिशा -निर्देश जारी किया है.
जोनल आईजी श्री खान ने तिरहुत प्रक्षेत्र के मुजफ्फरपुर समेत पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के सभी पुलिस उप-महानिरीक्षकों और वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को पत्र प्रेषित कर कहा है की 21 और 22 मार्च को मनाये जाने वाले होली पर्व में उत्साही युवकों द्वारा विधि व्यवस्था संधारण में बाधा पैदा करने की सम्भावना को देखते हुए विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए एसपी/एसएसपी कार्यालय व डीआईजी कार्यालय में पदस्थापित/कार्यरत पुलिसकर्मियों की एक क्यूआरटी टीम गठित किये जाने का आदेश पारित किया है. उन्होंने कहा की पुलिस उपाधीक्षकों (मुख्यालय) के नेतृत्व में यह टीम विधि-व्यवस्था नियंत्रण के दौरान किसी भी आकस्मिक और गंभीर समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई करेगी और रिपोर्ट करेगी.
जोनल आईजी ने सम्बंधित एसएसपी/एसपी को निदेश देते हुए कहा है की गठित क्यूआरटी टीम की प्रतिनियुक्ति के साथ ही टीम को चालक सहित एक टाटा 407 वाहन, बॉडी प्रोटेक्टर और लाठी उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने होली पर्व के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी में बॉडी प्रोटेक्टर व लाठी के साथ पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन) की निगरानी में पूरी मुस्तैदी के साथ किसी भी स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने के आदेश दिए हैं.
होली पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. होली के उमंग में खलल डालने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्व को लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बढ़ा दी है, होली पर्व के दौरान जिला पुलिस संवेदनशील स्थानों और  नगर के मुख्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेगी. शरारती तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को हिरासत में लेने के आदेश दिया गया है. आदर्श आचार संहिता को लेकर होली पर मोटरसाइकिल के साथ जुलूस आदि पर रोक लगा दी गयी है.