वैशाली संसदीय क्षेत्र : चुनावी तैयारियों की सामान्य व पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : 16-वैशाली संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र सामान्य प्रेक्षक एम वीराब्रामैय्याह एवं पुलिस प्रेक्षक एम संध्या, 16-वैशाली के संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा तथा सभी एआरओ और सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकरी उपस्थित थे.

जिला निर्वाचन सम्बन्धी की जा रही सभी तैयारियों से अवगत कराया. 16 वैशाली लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एम वीराब्रामैयाह एवं पुलिस प्रेक्षक एम संध्या ने स्पष्ट रूप से कहा की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा की भयमुक्त एवं सुगम मतदान के लिए सभी कोषांग आपसी समन्वय से साथ कार्य करें. उन्होंने कहा की आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित होगा.

साथ ही कहा की यदि किसी भी अभ्यर्थी अथवा व्यक्ति द्वारा संपत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण अधिनियमों का उल्लंघन करने के साथ क्षेत्र, जाति, संप्रदाय, बोली-भाषा के नाम पर मतदाता को प्रभावित करता है तो इसकी जानकारी तत्काल दी जाए. इसके आलावा किसी भी धार्मिक स्थल एवं सार्वजानिक स्थल का उपयोग, बगैर अनुमति के सभाओं, रैली आदि का आयोजन किया जाता है तो इसकी शिकायत प्रेक्षकगणो से किया जा सकता है. उन्होंने बारी-बारी से सभी कोषांगों की तैयारियों की समीक्षा भी की. स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रमों की भी जानकारी प्राप्त की गई. साथ ही एमसीएमसी कोषांग द्वारा टेलीविजन चैनलों एवं सोशल मीडिया पर की जा रही मॉनिटरिंग की भी जानकारी प्राप्त की.