NARKATIYAGANJ : एक लाख रुपये व 16 किलो चाँदी के साथ एक हिरासत में

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत सभी रेल पुलिस की विशेष टीम द्वारा रेलवे स्टेशनों सहित थानाध्यक्षों के नेतृत्व में ट्रेनों में व्यापक रूप से तलाशी सह जांच अभियान चलाया जा रहा है. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा सभी रेल थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित जिलों के रेल थानाध्यक्षों के नेतृत्व में ट्रेनों में सेक्शनवार सघन जांच अभियान चलाया जाये. इस दौरान गुरुवार 25 अप्रैल को नरकटियागंज रेल पुलिस द्वारा नगद राशि के साथ ही भारी मात्रा में चाँदी बरामद करने में सफलता हासिल की है. पैसों के चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनज़र जांच की जा रही है. नगदी बरामद होने से रेल पुलिस समेत आयकर विभाग, चुनाव आयोग व खुफिया विभाग भी सतर्क हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर रेल पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. रेल अधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. रेल एसपी के दिशा निर्देश पर और अंतरराज्यीय बैठक में लिए गए निर्णयानुसार ट्रेनों में सघन जांच व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में आज नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर 15052 डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस की एस-6 बोगी में तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख 01 हजार रुपये नगद के साथ 16 किलो 30 ग्राम वजन के 7 चाँदी की सिल्ली बरामद की गयी. युवक को नरकटियागंज रेल थनाध्यक्ष द्वारा हिरासत में पूछताछ की जा रही है. इस सम्बन्ध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया की बरामद रकम के बारे में युवकों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है, न ही बरामद रुपयों और चाँदी से संबंधित कोई दस्तावेज ही प्रस्तुत कर सके हैं.

विदित हो की गत 11 अप्रैल को भी नरकटियागंज रेल थाना द्वारा गाड़ी संख्या 15052 डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट चेकिंग के दौरान बोगी संख्या S7 के बर्थ नंबर दो एवं चार के पास जांच के दौरान दो युवकों की तलाशी दौरान उनके पास एक बैग और एक ट्रॉली में रखे पाँच-पाँच सौ के नोटों के 17 बंडल में साढे़ आठ लाख रुपये नगद और 9 लीटर महंगे ब्रांड के अवैध विदेशी शराब/स्काॅच, पांच पुराने एचपी कंपनी के लैपटॉप, बारह सौ रुपये की विदेशी मुद्रा, चार एटीएम कार्ड, दो पहचान पत्र, चार पैन कार्ड, दो आधार कार्ड दो मोबाइल के साथ ही दो ट्रॉली में फेरी का कपड़ा बरामद किया गया था. मामले की जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दे दी गई थी.

इधर 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में 500 एमएल के किंगफ़िशर ब्रांड के 39 कैन बरामद कर अज्ञात के विरुद्ध बिहार उत्पाद की धारा 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेल जिला अंतर्गत सभी 11 जिलों के रेल थाना के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि चुनाव को लेकर अवैध शराब, पैसे, हथियार व प्रतिबंधित सामानों की आवक में प्राय: बढ़ोत्तरी देखी जाती है. इसलिये सभी रेल थाना में अपराध पर नियंत्रण, नशा खुरानी गिरोहों, शराब तस्करों, अवैध हथियार तस्करों, झपट्टमार गिरोहों पर विशेष निगाह रखते हुये विधिसम्मत कार्रवाई करें जिससे अवैध शराब तस्कर, हथियार व प्रतिबंधित सामानों के तस्करों पर नकेल कसी जा सके.