दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन नोकिया 2.2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन की पहली सेल आज

HMD ग्लोबल ने पिछले सप्ताह ही भारत में नोकिया ब्रांड के तहत नोकिया 2.2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।  नोकिया 2.2 दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। फोन के साथ आपको एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा, वहीं कंपनी ने दावा किया है कि Nokia 2.2 को एंड्रॉयड क्यू का भी अपडेट दिया जाएगा।

फोन की खासियतों की बात करें तो…

नोकिया 2.2. में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन मिलेगा। इसके अलावा इसके कैमरे के साथ गूगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

north point

इसमें 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक का क्वॉडकोर हीलियो ए22 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 3000mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए नोकिया 2.2 में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन का वजन 153 ग्राम है।

add

नोकिया 2.2 की शुरुआती कीमत 7,699 रुपये है यानि इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,699 रुपये है, हालांकि लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 2 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 7,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फोन को आज यानि 11 जून से फ्लिपकार्ट, नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और मोबाइल रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा।