#BHAGALPUR में 20 करोड़ से अधिक के सिक्के डंप, जानें पूरा मामला

#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : भागलपुर में 20 करोड़ से अधिक के सिक्के बैकों व कारोबारियों के यहां डंप हो गए हैं। बैंक ग्राहकों से सिक्के लेने से कतरा रहे हैं, तो ग्राहक भी बैंकों से सिक्का लेना नहीं चाहते। डंप सिक्कों में सबसे ज्याद एक रुपये के सिक्के हैं। ये चलन में रहते हुए भी बाजार से लगभग बाहर हो गए हैं।

एलडीएम मोना कुमारी ने बताया कि सुलतानगंज में श्रावणी मेले में आए सिक्कों की गिनती अभी तक चल ही रही है। मशीन नहीं होने के कारण कर्मचारियों को इसे गिनने में समय लग रहा है। इससे बैंकों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। एलडीएम ने बताया कि ग्राहक आरबीआई की गाइड लाइन का हवाला देकर बैंकों में सिक्के जमा तो करा ले रहे हैं, लेकिन सिक्का लेने की बारी आती है तो वह साफ मना कर देते हैं। इससे बैंकों में काफी सिक्के जमा हो गये हैं। उनकी सलाह है कि यहां के ग्राहकों को खुद सिक्के की डिमांड करनी चाहिए ताकि उसका उपयोग बाजार में हो सके। इससे सिक्के का चलन बना रहेगा। यूं तो दस करोड़ से अधिक के सिक्के करेंसी चेस्ट व विभिन्न बैंकों में धूल फांक रहे हैं मगर एलडीएम बैंकों में पांच करोड़ सिक्के डंप होने की बात ही स्वीकारती हैं, जबकि दूसरे बैंक अफसरों का कहना है कि यह आंकड़ा दस करोड़ के पार है।

इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने बताया कि जिले में छोटे-बड़े 30 हजार से अधिक दुकानदार हैं। यहां एक-एक सब्जी विक्रेता के पास 10 से 15 हजार रुपये के सिक्के जमा हो गये हैं। बैंकों को चाहिए कि एक साइज के सिक्का का वजन कर रुपये में इसका भाव तय कर दें। कागज कारोबार से जुड़े गोपाल खेतड़ीवाल का दावा है कि यहां ढ़ाई सौ बड़े व्यापारियों के पास 20 करोड़ से अधिक के सिक्के पड़े हैं, जिनके खपाने के लिए वह कम रुपये लेने को भी तैयार हैं। एक हजार के सिक्के के बदले वे नौ सौ रुपए भी लेने को तैयार हैं। बैंकों को कोई रास्ता निकालना चाहिए।