#MUZAFFARPUR : जन सम’स्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने की एनटीपीसी के अधिकारी के साथ बैठक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : स्थानीय जन समस्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को  एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की।
एनटीपीसी के आई बी में हुई बैठक में किसानों की लं’बित फसल क्ष’ति का मुआ’वजा का भूग’तान नहीं होने, रिसिया -पकड़ी आरईओ पथ का लं’बित नि’र्माण कार्य, कांटी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में एनएच से कांटी मन तक बनने वाले पक्का नाला एवं  क्ष’तिग्रस्त मधुबन पोखर का  मर’म्मती जैसे मुद्दों पर एनटीपीसी के सीईओ सुब्रतो मंडल के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के कार्यक’लाप पर प्र’श्न खड़ा करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी केवल आ’श्वासन बांटते हैं। स्थानीय जन सम’स्याओं के निदान के मामले में अधिकारियों का कोई रु’चि नहीं है। तभी तो ये सारे मु’द्दे लंबे समय से लं’बित पड़ा है। उन्होंने दो टू’क शब्दों में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप निर्धारित समय सी’मा में इन सम’स्याओं का नि’दान करावे नहीं तो कांटी से वा’पस जाएं।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों की नारा’जगी पर सी ईओ ने कहा कि  कोरो’ना के कारन कार्यों में विलं’ब हुआ है।आगे अब इसमें विलं’ब नहीं होगा। मौके पर ही उन्होंने उपस्थित अपने अधी’नस्थ कर्मचारियों से सारे लं’बित कार्यों के निष्पा’दन के लिए 15 दिनों के अंदर सभी कागजी प्रक्रि’या पूरी करने को कहा। वही उन्होंने प्रतिनि’धिमंडल को आ’श्वस्त किया की अब इन कार्यों के लिए आप सबको दोबारा नहीं आना पड़ेगा। मैं स्वयं समीक्षा कर समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूरा कराऊंगा।

बैठक में एनटीपीसी की ओर से सीईओ  सुब्रतो मंडल, ए जी एम( एच आर) बी के शर्मा,डी जी एम (एचआर) अजय कुमार, सीनियर मैनेजर सिद्धार्थ खरे वहीं किसानों की ओर से पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा नुनू मिश्रा, अनूप प्रसाद चौरसिया, बैजू सहनी, विजय राम, शिव कुमार सहनी,सुबोध कुशवाहा, भरत चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, सतनारायण प्रसाद चौरसिया, राहुल कुमार, राकेश कुमार सिंह, विवेक रंजन आदि उपस्थित थे।