Big Breaking : आशीर्वाद यात्रा का एक चरण पूरा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए चिराग रवाना, जेडीयू और पारस पर कही ये बात

लोजपा के चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान शनिवार को अभी-अभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वे बिहार में 5 जुलाई से आशीर्वाद यात्रा पर थे. उन्होंने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती पर हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा शुरू की थी. इसका पहला चरण पूरा हो गया. दिल्ली रवाना होने से पहले चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने जेडीयू और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को लेकर बड़ा बयान दिया.

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू में जल्द ही बड़ी टूट होगी. बिहार में मध्यवधि चुनाव होना तय है. लोकसभा में सदन के नेता को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी लीगल टीम सब कुछ देख रही है. लीगल टीम से मेरी मुलाकात होगी, इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने चाचा पशुपति कुमार पारस के मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी.

गौरतलब है कि दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर उनकी कर्मभूमि से चिराग ने आशीर्वाद यात्रा शुरू की थी. इसके बाद वे समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया आदि जिलों में गए. जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं, वे चचेरे भाई प्रिंस राज के ननिहाल भी गए. प्रिंस के ननिहाल में भी चिराग पासवान का जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद चिराग पासवान अपने पैतृक गांव भी गए तथा सौतेली मां राजकुमारी देवी से मिलकर रोये भी. उन्होंने पटना में अपनी बड़ी बहन से भी मुलाकात की.