बिहार के 20 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश:गरज और चमक के साथ बारिश ने दी राहत; 48 घंटे का अलर्ट

प्री मानसून में एक बार फिर बिहार में अपना रंग दिखाया है। मंगलवार की रात अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ गरज और चमक के बीच बारिश होने लगी। तेज हवा और बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। पटना सहित

जून-सितम्बर तक जानें इस बार कैसा रहेगा मॉनसून?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान के आधार पर बताया है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि जून से सिंतबर के बीच औसत बारिश 868.6 मिमी होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, बारिश के 1971-2020 की अवधि के 87 सेंटीमीटर दीर्घावधि औसत (LPA) के 96 से 104